- Advertisement -
ऊना। कोरोनावायरस (#Coronavirus) के खिलाफ चल रही जंग में लोगों का सहयोग ना मिलता देख अब नियमों को और कड़ा करने का निर्णय लिया गया है। कोरोनावायरस को हल्के में लेना और नियमों की धज्जियां उड़ाना अब आपके लिए महंगा पड़ने वाला है। महामारी से बचाव के लिए अनिवार्य किए गए फेस मास्क (Mask) को ना पहनने वाले लोगों को अब 1000 रुपए जुर्माना (Fine) अदा करना होगा। इससे पहले मास्क ना पहनने वालों को मात्र 100 से 500 रुपए जुर्माना अदा करना पड़ता था। ऐसे में कुछ लोग इसे बिल्कुल हल्के में ले रहे थे। जो मास्क ना पहनकर जुर्माना अदा करने को अपनी शान समझते थे, लेकिन अब ऐसे लोगों की जेबें और भी ढीली होने वाली है।
डीएसपी हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने बताया कि कुछ दिनों से जिला ऊना (Una) में कोरोना के मामलों में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिस वजह से पुलिस प्रशासन द्वारा इस ओर सख्त कदम उठाने का निर्णय लिया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क ना पहनने वालों से 1000 रुपये जुर्माना वसूल किया जाएगा। पुलिस द्वारा मास्क ना पहनने वालों से पुलिस एक्ट की धारा 111 व 115 के तहत जुर्माना वसूल किया जाता है। जिला पुलिस (Police) प्रशासन ऊना द्वारा मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती करने का निर्णय लिया गया है, ताकि इस बीमारी के प्रभाव को कम किया जा सके। वहीं, सामाजिक और धार्मिक समारोहों में नियमों की पालना ना करने पर भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई का दावा किया है। इस संबध मे पुलिस प्रशासन द्वारा आम जनता से मास्क पहनने बारे व कोविड-19 (Covid-19) से संबधित आदेशों की अवहेलना करने वालों के वारे में कोविड हेल्पलाइन पर सूचना देने की अपील की गई है।
- Advertisement -