- Advertisement -
ऊना। दुनियाभर में तेजी से फ़ैल रहे कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए हर कोई अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है, लेकिन कोरोना के विरुद्ध जंग लड़ रहे योद्धाओं में अगर पुलिस कर्मियों का नाम ना लिया जाए तो यह बेमानी होगा। पुलिस जहां देश की सुरक्षा के अलावा अपराध पर अंकुश लगाने में अपना योगदान देती है वहीं देश पर आई इस आपदा कोरोना वायरस से निपटने में भी बेहतर काम कर रही है।
कोरोना वायरस से संक्रमित या संदिग्ध मरीजों को उनके ठिकानों से आइसोलेशन वार्ड या क्वारंटीन सेंटर तक पहुंचाने में पुलिस के जवानों का एक अहम रोल है। इस पूरे काम को अंजाम देने के लिए ऊना पुलिस ने एक रेपिड एक्शन टीम (Rapid Action Team) का गठन किया हुआ है। इस टीम को एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बाकायदा कोविड वारियर्स का नाम दिया है। कोरोना वायरस के प्रकोप से ऊना जिला भी अछूता नहीं रहा है। ऊना जिला (Una District) में जहां कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दर्जनों संदिग्धों के कोरोना टेस्ट भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा करवाए जा चुके हैं। इस टीम का काम कोरोना वायरस के संदिग्धों या पॉजिटिव मरीजों की मूवमेंट के दौरान इनकी निगरानी करना है।
इस टीम को बाकायदा निजी सुरक्षा उपकरणों से लैस किया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना के संदिग्धों या पॉजिटिव मरीजों की मूवमेंट की जानकारी मिलते ही इस टीम को पीपीई किट्स से तैयार कर मुस्तैद कर दिया जाता है। एसपी ऊना कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलने की संभावना को देखते हुए ही इस टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह टीम हर समय सतर्क रहती है और किसी भी प्रकार की आपात की स्थिति आने पर तुरंत कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि इस टीम में जो पुलिसकर्मी शामिल हैं इन कर्मियों की पूरी सुरक्षा का ध्यान भी रखा जा रहा है ताकि इनका स्वास्थ्य भी पूरी तरह ठीक रहे।
- Advertisement -