-
Advertisement
ऊना: मरीज की जगह एंबुलेंस में ले जा रहे थे शराब, ड्राइवर धराया
ऊना। एंबुलेंस (Ambulance) का उपयोग मरीजों को लाने-ले जाने में होता है। लेकिन मैहतपुर पुलिस (Maihatpur Police) ने एंबुलेंस में अवैध शराब ले जाते हुए पकड़ा है। पुलिस ने बिलासपुर निवासी एंबुलेंस चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग की है, जो क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Civil Hospital Una) से संबंधित है। यह एंबुलेंस मैहतपुर बाजार में उल्टी दिशा से आ रही थी। इस पर पुलिस ने एंबुलेंस को शक के आधार पर रोका। पुलिस विभाग के सहायक उप निरीक्षक अतुल कुमार और उनकी टीम ने जब एंबुलेंस में झांककर देखा तो उसमें गत्ते के डिब्बे में अंग्रेजी शराब (Foreign Made Liquor) का ब्रांड झलक रहा था।
यह भी पढ़े: सुंदरनगर में 9 किलो चरस और 1.42 ग्राम चिट्टा बरामद, 3 गिरफ्तार
पुलिस टीम ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक लिया और मामले की तहकीकात शुरू कर दी। गत्ता पेटी को खोलने पर पुलिस ने उसमें से सात बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की। एंबुलेंस का चालक सुरेंद्र कुमार इस शराब के संबंध में कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके चलते पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम (Excise Act) के तहत केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार भाटिया ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।