- Advertisement -
ऊना। सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण ( Encroachment)का खामियाजा पैदल चलने वालों व वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है। इसके लिए पुलिस( Police) कार्रवाई तो करती है पर एक दो दिन के बाद हालत जस के तस हो जाते हैं। ऊना( Una)में बेतरतीब वाहनों की पार्किंग करने वालों की अब खैर नहीं है। जिला पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ व्यापक स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है। इससे पहले पुलिस बेतरतीब पार्किंग( Parking) पर चालान काट कर उसे गाड़ी के फ्रंट मिरर पर चिपका देती थी लेकिन अब पुलिस ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए चालान न काटने का फैसला लिया है। बल्कि अब सड़कों पर खड़े ऐसे बेतरतीब वाहनों को टोइंग वैन से जब्त करने का फैसला लिया है।
गौरतलब है कि ऊना शहर में पुलिस की बार-बार और लगातार कार्रवाई के बावजूद सड़कों किनारे की जा रही बेतरतीब पार्किंग पर शिकंजा नहीं कसा जा सका था। जिसके चलते अब पुलिस ने नियमों को धत्ता बताने वाले चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाने का फैसला लिया है। इसी कड़ी में सड़कों पर खड़े किए वाहनों को सीधा टोइंग वैन से कब्जे में लेने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। ताकि अतिक्रमण से सिकुड़ रही सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए सुगम बनाने में मदद मिल सके। एएसपी ऊना विनोद धीमान ने बताया कि पुलिस यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए लगातार अभियान चलाती है और अब इसी दिशा में पुलिस ने नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों को रिकवरी वैन से उठाने का निर्णय लिया है।
- Advertisement -