-
Advertisement
Una | Wedding | Fraud
जिला ऊना के कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव नारी से दूल्हा बड़ी ही ख़ुशी ख़ुशी हरोली विधानसभा क्षेत्र के गाँव सिंगा में दुल्हन लेने के लिए पहुंचा लेकिन जब लड़की के घर पहुंचा तो वहां पर उन्हें दुल्हन का घर ही नहीं मिला। बारातियों की फजीहत तो तब हुई जब गांव वालों ने बताया कि गांव में तो किसी की शादी है ही नहीं। बारात लेकर खड़े हैरान परेशान दूल्हे ने जब गांव वालों को लड़की की फोटो दिखाई तो उसके पैरो तले जमीन ही खिसक गई। गांव वालों ने बताया है कि ऐसी कोई लड़की इस गांव में तो क्या आस पास के गांव में भी नहीं देखी है।