- Advertisement -
ऊना। ऊना के इंदिरा मैदान में चल रही प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का आज समापन हो गया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में ऊना और हमीरपुर के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें ऊना ने हमीरपुर को 5-1 से हराकर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया।प्रतियोगिता के समापन समारोह में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
तीन दिनों तक चली इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल के 10 जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला ऊना और हमीरपुर की टीम बीच खेला गया। जिसमें ऊना ने हमीरपुर को 5-1 से हराया। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर ने विजेता और उप विजेता टीमों को सम्मानित भी किया। कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि जयराम सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही खेल नीति लाएगी ताकि खेलों के आधारभूत ढाँचे को मजबूत किया जा सके।
- Advertisement -