-
Advertisement
Unacademy के 2.2 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक, डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध: साइबल
नई दिल्ली। भारत का सबसे बड़े ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म अनएकेडमी (Unacademy) के करोड़ों यूजर्स का डेटा एक हैकर के पास पहुंच गया है। साइबर सिक्योरिटी फर्म साइबल ने बताया है कि बेंगलुरु स्थित एडटेक स्टार्टअप अनअकैडमी के 2.2 करोड़ यूज़र्स की जानकारी डार्क वेब पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। अनअकैडमी के सह-संस्थापक हेमेश सिंह ने डेटा लीक की पुष्टि करते हुए कहा कि इससे 1.1 करोड़ यूज़र्स प्रभावित हैं और उनका वित्तीय डेटा, लोकेशन या पासवर्ड जैसी जानकारी लीक नहीं हुई है। रिसर्चर्स को डेटाबेस का जो बैच मिला उसमें 2.2 करोड़ अनअकैडमी यूजर्स का डेटा मौजूद था जिसो 2000 डॉलर (करीब 1.52 लाख रुपए) में बेचा जा रहा था।
लीक डेटा में यूजरनेम के अलावा ईमेल अड्रेस, हैश पासवर्ड, जॉइनिंग या पिछली लॉगइन डेट के अलावा और भी कई डीटेल शामिल थे। वहीं कंपनी का दावा है कि वे PBKDF एल्गोरिदम SHA256 हैश के साथ इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से ई-लर्नर्स का पासवर्ड क्रैक करना आसान नहीं है। साथ ही हम अतिरिक्त सुरक्षा के लिए OTP आधारित लॉग-इन प्रणाली का भी इस्तेमाल करते हैं, जिससे अकाउंट को अतिरिक्त लेयर की सुरक्षा मिल सके। कंपनी इसके लिए कम्प्लीट बैकग्राउंड चेकिंग कर रही है। बता दें कि Unacademy को हाल ही में फेसबुक, जेनरल अटलांटिक और Sequoia की ओर से 110 अमेरिकी डॉलर की फंडिंग मिली है।