ठियोग : गाड़ी से पकड़ी एक राजनीतिक दल की अनाधिकृत प्रचार सामग्री, जब्त
Update: Saturday, May 4, 2019 @ 5:50 PM
ठियोग। लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) के लिए गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) ने एक गाड़ी से एक राजनीतिक दल की अनाधिकृत प्रचार सामग्री (Unauthorized Promotional Material) पकड़ी है। वाहन निरीक्षण के समय शिमला लोकसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक एनके बंसल भी वहां उपस्थित थे। उनकी मौजूदगी में कार्रवाई अमल में लाई गई। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने कहा कि ठियोग (Theog) विधानसभा क्षेत्र के छैला में जब स्टैटिक सर्विलांस टीम (Static Surveillance Team) द्वारा एक वाहन को निरीक्षण के लिए रोका गया, तो उसमें एक राजनीतिक दल की चुनाव प्रचार सामग्री पाई गई। प्रचार सामग्री के संबंध में आवश्यक स्वीकृति नहीं पाई गई। तदोपरांत टीम एवं उड़नदस्ते द्वारा अनाधिकृत प्रचार-सामग्री को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में नियमानुसार अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। प्रवक्ता ने कहा कि जिस समय उक्त वाहन का निरीक्षण किया गया तो व्यय पर्यवेक्षक एनके बंसल व्यय से संबंधित निरीक्षण के लिए रोहड़ू जा रहे थे, उनकी उपस्थिति में पूरी कार्रवाई अमल में लाई गई।