- Advertisement -
ऊना। हरोली थाना क्षेत्र के कलेहड़ा गांव में अधजला शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। चेहरा पूरी तरह जला होने के कारण लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हालांकि लाश किसी पुरुष की लग रही है। लेकिन शव के जला होने के कारण अभी पुलिस यह तय नहीं कर पा रही है कि लाश किसी पुरुष की है या महिला की।
इसका खुलासा फॉरेंसिक टीम की जांच में हो पाएगा। पुलिस ने घटना के संबंध में हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरु की दी है। सूचना मिलते ही एसपी अनुपम शर्मा समेत पुलिस विभाग के अन्य अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंच घटनास्थल का जायजा लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर हरोली पुलिस को किसी ने कलेहड़ा में लाश के पड़े होने की सूचना दी। हरोली थाना से मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने स्थिति का जायजा लिया। वहीं लाश के हालातों को देख कर तुरंत घटना के संबंध में नवनियुक्त डीएसपी अजय राणा, एसपी अनुपम शर्मा और एसएचओ बिन्नी मिन्हास को जानकारी दी। सूचना मिलते ही तीनों अधिकारी भी मौके पर पर पहुंच गए। कलेहड़ा में मिली लाश बुरी तरह जली हुई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हत्या के बाद शव को जलाने का प्रयास किया गया है या जला कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच में मदद के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। फॉरेंसिक टीम वीरवार सुबह घटना स्थल का दौरा करेगी। मृतक की शिना त के लिए पुलिस ने प्रयास शुरु कर दिए हैं। जिसके तहत प्रदेश के अन्य जिलों समेत पंजाब पुलिस से भी संपर्क किया जा रहा है।
- Advertisement -