- Advertisement -
ऊना। नाबालिग भतीजी की आबरू लूटने वाले चाचा को आखिरकार पुलिस ने पंजाब से धर दबोचा (Arrest) है। शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पंजाब के होशियारपुर के गांव मेंगरावाल में दबिश देकर पकड़ने में सफलता हासिल की। आरोपी को अब शीघ्र महिला पुलिस (women police) के हवाले करके अदालत में पेश किया जाएगा, जहां से उसे रिमांड पर लिया जाएगा। बता दें कि स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा को उसका सगा चाचा ही लंबे अरसे तक शराब के नशे में धुत होकर अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।
काउंसलिंग के दौरान छात्रा ने रोंगटे खड़ी कर देने वाली आपबीती अपनी टीचर (Teacher) को बताई। टीचर ने उक्त मामले को प्रिंसिपल समेत स्कूल प्रशासन के समक्ष लाया। प्रिंसिपल ने उक्त मामला ग्राम पंचायत, लाडली एनजीओ (Ladli NGO) व एक मौका एक उम्मीद संस्था के समक्ष उठाया।
जिस पर एनजीओ और एक मौका एक उम्मीद ने उक्त मामला पुलिस के महिला सेल के समक्ष लाया और सेल ने छात्रा के बयान कलमबद्ध करके पॉक्सो एक्ट के तहत कारवाई करते मामला दर्ज कर छात्रा का मेडिकल करवाया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए जगह जगह टीमें भेंजी। एसपी ऊना दिवाकर दत्त शर्मा ने बताया कि नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म करने वाले आरोपी चाचा को चौकी प्रभारी तरसेम सिंह की टीम ने पंजाब के होशियारपुर से पकड़ा है। उसे अब पुलिस चौकी में कानूनी रूप से गिरफ्तार करके महिला पुलिस के हवाले किया जाएगा।
- Advertisement -