- Advertisement -
Uncle Murder Case : भागलपुर। बिहार के भागलपुर में शाहकुंड थाना क्षेत्र के दिवारकित्ता गांव में विवादित गली में मिट्टी हटाने को लेकर भतीजे ने अपने चाचा की हत्या कर दी। इस घटना में मृतक लखन तांती का पुत्र रतन तांती और आरोपी भतीजा कैलाश तांती जख्मी हुए हैं। रतन के बयान पर कैलाश तांती और उसकी पत्नी सरिता देवी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कैलाश को गिरफ्तार कर लिया है जबकि सरिता देवी फरार है।
जानकारी के मुताबिक गली में चूहे द्वारा निकाली गई मिट्टी को कैलाश ने समेटकर रखा था, जिसे लखन ने उठाकर फेंक दिया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना अधिक बढ़ गया कि कैलाश ने अपने चाचा लखन के सिर पर लोहे की खंती से प्रहार कर दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। पिता को बचाने लिए रतन वहां पहुंचा तो दोनों चचेरे भाई में मारपीट शुरू हो गई और दोनों घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने लखन को मृत घोषित कर दिया जबकि अन्य दो घायलों का इलाज किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को जांच की जा रही है। घटना के आरोपी के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह मनबढ़ू किस्म का व्यक्ति है।
- Advertisement -