- Advertisement -
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में अंधविश्वास के चलते दस साल के बच्चे की हत्या (murder) कर दी गई। बच्चे की जान लेने वाला और कोई नहीं बल्कि उसका सगा चाचा था। यह मामला पीरपैंती थाना क्षेत्र के दिलौरी गांव का है। जानकारी के अनुसार आरोपी शिवानंद रविदास का अपना कोई बच्चा नहीं था और उसे एक स्थानीय तांत्रिक विभाष मंडल ने सलाह दी कि संतान की उसकी इच्छा तभी पूरी होगी जब वह किसी करीबी रिश्तेदार के बच्चे की बलि काली पूजा के दिन देगा।
रविदास अपने भतीजे (nephew) को पटाखे दिलाने के बहाने से एक गुप्त स्थान पर ले गया और वहां पहुंचकर उसका गला काट दिया। काफी देर होने के बाद जब बच्चा नहीं मिला तो माता-पिता उसे ढूंढने में लग गए। काफी खोज करने के बाद उन्हें बच्चे का शव गांव में बांस के ढेर से मिला। इसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत (complaint) दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी रविदास और तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -