- Advertisement -
होशियारपुर। होशियारपुर से सामने आए ताजा मामले में एक नाबालिग लड़की ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा ने उसे पहले चिट्टे का आदी बनाया फिर दोस्तों संग उसका रेप करने लगा।लड़की ने बताया कि इस दौरान उसके चाचा ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। इस वीडियो की मदद से आरोपी चाचा अपनी भतीजी का रेप भी करता था। होशियारपुर स्थित थाना सदर में एक 17 वर्षीय लड़की ने एसआई संदीप कौर को लिखित शिकायत देकर इस मामले का खुलासा किया।
इस शिकायत में लड़की ने लिखा, ‘एक बार मेरे सिर में दर्द हुआ। मैंने अपने चाचा को तकलीफ के बारे में बताया तो उन्होंने मुझे एक दवा दी। चाचा ने हेरोइन को पानी में घोला और मेरी नाक में डाल दी।इसके बाद जब भी मेरी नाक में दर्द होता चाचा मुझे चिट्टा (हेराइन) दे देता। मुझे नहीं पता था कि यह क्या है, बस चाचा ने जो दिया उसे दवा समझकर लेती रही। मैंने चाचा पर भरोसा किया और धीरे-धीरे वो दवा मेरी कमजोरी बनती गई।
‘ लड़की को पहली बार 2016 में सिर दर्द की समस्या हुई थी। उसी वक्त उसने सगे चाचा राजेश कुमार को बताया कि उसके सिर में दर्द है। बस यहीं से उसने पहले लड़की को नशे का आदी बनाया और उसके बाद हवस का शिकार बनाने लगा।
जिसके बाद जब वह अपनी कमजोरी और थकान दूर करने के लिए जब वह चाचा उसी दवा को मांगती तो वह शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगा। इसी दौरान उसने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया। जिसके बाद आरोपी चाचा अपनी भतीजी की इस कमजोरी का फायदा उठाते हुए अपनी भतीजी पर दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया और जब उसने ऐसा करने से इनकार किया तो वह लड़की को ब्लैकमेल करने लगा।
लड़की ने बताया कि उसके चाचा ने राकेश कुमार ने चंडीगढ़ और बंजरबाग के रहने वाले शुभम और कंवल के साथ शारीरिक संबंध बनाने को कहा।लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि चाचा राकेश कुमार, उसके दोस्त कंवल और शुभम लड़की के साथ रेप करते और उसे हेरोइन की डोज भी देते थे। पुलिस ने आरोपी चाचा और उसके दोस्तों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी।
- Advertisement -