- Advertisement -
Pregnant : शिमला। राजधानी के उपनगर तारादेवी के जंगल में एक युवती बेहोशी की हालत में मिली है। बेहोशी की हालत में मिली युवती गर्भवती बताई जा रही है। बालुगंज पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक इस युवती की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन यह गर्भवती है। ऐसे में पुलिस उसके होश में आने का इंतजार कर रही है। युवती के होश में आने के बाद ही उसका पता लग पाएगा कि वह कौन है और कहां स आई है।
पुलिस के मुताबिक उन्हें तारादेवी जंगल में एक युवती बेहोश पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जंगल में बेसुध पड़ी युवती को तत्काल उठाकर उसे ईलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया और वहां उसका ईलाज हो रहा है। आईजीएमसी में डॉक्टरों ने पहले उसे आईसीयू में भेजा, लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्स्कों ने उसे एचडीयू में दाखिल किया।
डॉक्टर बेहोशी की हालत में लाई गई युवती को होश में लाने का प्रयास कर रहे हैं। उधर, पुलिस भी इस मामले में जांच पड़ताल में जुट गई है। वह पता लगाने में लगी है कि यह युवती किसके साथ जंगल में गई थी और उसके साथ और कौन-कौन था। इस बीच, आईजीएमसी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद का कहना है कि तारादेवी के जंगल में मिली युवती की हालत गंभीर है। आईजीएमसी अस्पताल में युवती का उपचार चल रहा है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। उनका कहना है कि यह युवती कहां की है अभी तक इस बारें में कोई जानकारी पता नहीं चल पाई है।
कुल्लू। भुंतर के साथ सटे शिहा बिहाली क्षेत्र में ब्यास नदी से एक महिला का शव बरामद किया है। पुलिस रेस्क्यू दल के साथ मौके पर शव को निकालने के लिए पहुंच गई है और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि यह शव बैष्णों माता मंदिर कुल्लू के पास तीन दिन पूर्व हुए कार हादसे में नदी में बही महिला का हो सकता है।
ब्यास नदी में गिरी कार से ब्यास की धारा में बह गई थी। एएसपी कुल्लू निश्चित सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस को क्षेत्र के लोगों ने सूचना दी है कि शिहा-बिहाली के पास एक महिला का शव नदी में अटका हुआ है, जिसके चलते सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई और शव को निकालने का कार्य आरंभ कर दिया है।
- Advertisement -