- Advertisement -
Bike Accident : हमीरपुर। कहते है मौत के आने का कोई वक्त नहीं होता। ताजा मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। ज्वालामुखी में कवाड़ी का काम करने वाला जरनैल सिंह अपने सारे काम धंधे छोड़ की भूख मिटाने के लिए सुजानपुर के समीप भलेठ पुल के पास लगे भंडारे में जा रहा था। किस्मत का खेल भी कितना निराला है, जैसे ही उसने पुल पर बाइक रोकी, वैसे ही वह अनियंत्रित हो गया औऱ सीधे खड्ड में जा गिरा। हादसे में जरनैल सिंह को काफी गंभीर चोटें आईं।
इसके चलते लोग इसे प्राथमिक उपचार के लिए सुजानपुर अस्पताल ले गए। सुजानपुर में प्राथमिक उपचार के बाद जरनैल को क्षेत्रीय अस्पताल हमीरपुर रैफर कर दिया गया, लेकिन जरनैल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर, एएसपी शिव कुमार का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जरनैल सिंह (53) राजस्थान का रहने वाला था औऱ काफी समय से ज्वालाजी में रहता था। बताया जा रहा है कि जरनैल सिंह यहां कबाडिए का काम करता था।
ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल
हमीरपुर। झनियारी में एक ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार घायल हो गए हैं। घायल युवकों को निजी वाहन में हमीरपुर अस्पताल ले जाया गया है। घायल युवक सासन पंचायत के बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि घायलों की हालत नाजुक है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज देर शाम करीब साढ़े सात बजे झनियारी के पास एक ट्रक चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। एक पंचायत के पूर्व प्रधान ने अपने निजी वाहन से घायल युवकों को अस्पताल पहुंचाया।
बिजली के पोल से गिरा, मौत
अंब। उपमंडल में बिजली के पोल से गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए ऊना के क्षत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान केवल कृष्ण पुत्र बलदेव चंद निवासी टकारला के रूप में हुई है। मृतक बिजली विभाग के ठेकेदार अशोक के पास कार्य करता था और मंगलवार सांय बिजली के पोल से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसमें ऊना के अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। अंब पुलिस ने हादसे के संदर्भ में जांच शुरू कर दी है। एसपी अनुपम शर्मा ने बतारया कि अंब पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
स्कूटी को टक्कर मार ट्रक चालक फरार
हमीरपुर। पुलिस थाना नादौन के अंतर्गत नादौन के होशियारपुर चौक पर एक स्कूटी चालक महिला ट्रक की चपेट में आ गई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। हादसे में स्कूटी चालक महिला को टांग में गंभीर चोटें आई हैं। महिला को प्राथमिक उपचार के लिए नादौन अस्पताल में भर्ती किया गया है। बसारल में कार्यरत स्वास्थ्य कार्यकर्ता दीपिका पत्नी महेंद्र निवासी गलोल बसारल से नादौन की तरफ अपनी स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। जैसे ही वह नादौन में होशियारपुर चौक पर पहुंची तो अंब की तरफ जा रहे एक ट्रक चालक ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। स्थानीय दुकानदारों ने महिला को 108 एंबुलेंस के माध्यम से प्राथमिक उपचार के लिए नादौन अस्पताल पहुंचाया। यहां घायल महिला को प्राथमिक उपचार दे दिया गया है। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच फरार हुए ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -