-
Advertisement
हिमाचल: अनियंत्रित कार ने तीन वाहनों को मारी जोरदार टक्कर, बाइक सवार को आई चोटें
जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी जिला में एक अनियंत्रित कार (Uncontrolled Car) ने तीन वाहनों को टक्कर मार दी। इस टक्कर की चपेट में एक बाइक सवार भी आ गया। इस हादसे में बाइक (Bike) सवार को पीठ पर चोट आई है। हादसा मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में कार के ब्रेक फेल (Brake Fail) होने से हुआ बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी जानने का प्रयास कर रही है कि क्या सही में कार की ब्रेक ही फेल हुई थी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: शुकर खड्ड के पास ट्राले से टकराई बाइक, चाचा की मौत; भतीजा गंभीर घायल
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद जोगिंद्रनगर पठानकोट चौक में एक अनियंत्रित कार (Car) की तीन वाहनों के साथ टक्कर (Collision)हो गई। यह कार पीएनबी बैंक जोगिंद्रनगर की ओर से पठानकोट चौक की ओर आ रही थी। इसी दौरान अचानक कार की ब्रेक फेल हो गई और अनियंत्रित हो गई। अनियंत्रित कार पहले तो एक प्रशिक्षण वाहन के साथ टकराई, उसके बाद एक बाइक और स्कूटी के साथ टकरा कर रुक गई। जिसके चलते बाइक चालक को पीठ में अंदरूनी चोट आईं, जिसे सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। इस घटना में कार स्कूटी एवं प्रशिक्षण वाहन को खासा नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी छानबीन शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page