-
Advertisement
धर्मशाला में अनियंत्रित पंजाब रोडवेज की बस स्कूल बस से जा टकराई, चालक गंभीर
Punjab Roadways bus collided with school bus: जिला मुख्यालय धर्मशाला में शनिवार के दिन धर्मशाला बस अड्डे (Dharamshala Bus Stand) के समीप एक बड़ा सड़क हादसा ( Road Accident) होने से टल गया, जब एक पीआरटीसी की बस अनियंत्रित होकर एक स्कूल बस (School Bus) और सड़क किनारे खड़ी कार से जा टकराई। इस हादसे में गनीमत यह रही कि स्कूल बस बच्चों को लाने के लिए जा रही थी अगर स्कूल के बच्चे इस बस में सवार होते तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था इस सड़क दुर्घटना में स्कूल बस के ड्राइवर को चोटें लगी है जिसे उपचार के लिए स्थानीय लोगों द्वारा धर्मशाला के क्षेत्रीय चिकित्सालय लगा गया जहां पर चालक को प्राथमिक उपचार देने में बाद टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) के लिए रेफर कर दिया गया है।
स्कूल बस चालक टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर
वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए जिला कांगड़ा के एएसपी वीर बहादुर (ASP Veer Bahadur)ने बताया कि जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते बस अड्डे के पास एक पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) की बस अनियंत्रित होकर स्कूल बस से जा टकराई, इस सड़क हादसे में स्कूल बस के चालक को चोटें आई है, जिसे धर्मशाला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अभी स्कूल बस चालक की हालत स्थिर बताई जा रही है। सड़क दुर्घटना के क्या कारण रहे है इसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। वीर बहादुर ने बताया कि इस सड़क हादसे को लेकर पुलिस( Police) ने मामले को दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश जारी है। उन्होंने बताया कि पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से छानबीन कर रही है और इस सड़क हादसे के पीछे क्या कारण रहे है इसका भी पुलिस द्वारा जल्द पता लगा लिया जाएगा इस पंजाब रोडवेज की बस की चपेट में एक एचआरटीसी और सड़क किनारे खड़ी कार भी चपेट में आई है।