-
Advertisement
कालका-शिमला एनएच पर बेकाबू टैंकर ने सुबह रौंद डाली चार गाड़ियां
सोलन। कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग पांच पर सोलन कुमारहट्टी बाईपास में शमलेच के पास सुबह सुबह एक बेकाबू टैंकर ने चार गाड़िया रौंद डाली। टैंकर ने पहले एक सेब से लदी पिकअप को और फिर दूसरी पिकअप को टक्कर मारी, दो पिकअप सड़क पर ही पलट गई। जबकि एक कार पिकअप की चपेट में आ गई। वहीं एक अन्य कार को टैंकर चालक घसीट कर करीब 100 मीटर दूर ले गया। जिसके बाद टैंकर और कार पहाड़ी के डंगे से टकराकर रुक गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं इस हादसे के करीब एक घंटे बाद ही तीन और कारें आपस में टकरा गई। गनीमत यह रही कि वाहन चालकों को अधिक चोटें नहीं आई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ओर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
मामले की पुष्टि एसपी वीरेंद्र शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि हादसे में सभी सुरक्षित है गाड़ियों का ही नुकसान हुआ है। पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाही की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि टैंकर तेज रफ्तार में आया और दो पिकअप ओर दो कारो को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि चौथी गाड़ी उनकी ही थी जब तक वह गाड़ी से बाहर निकला तब तक टैंकर चालक भाग गया था।
जानकारी के अनुसार बड़ोग बाईपास पर कुमारहट्टी की ओर जाने वाली सड़क धंस गई। इसके चलते टनल के रास्ते को कुछ दिनों के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी ने बंद कर दिया है और ट्रैफिक को डायवर्ट किया है। बुधवार सुबह भी जब ट्रैफिक डायवर्ट था तो उस दौरान भी गाड़ियों की आपस में टकराई है। पहला हादसा करीब पांच बजे हुआ बताया जा रहा है। जब अनियंत्रित टैंकर ने कुमारहट्टी से सोलन की ओर आया और उसने दो पिकअप और दो कारों को टक्कर मारी।