-
Advertisement
Sirmaur : चलते ट्रक के खुल गए टायर, सड़क किनारे खड़ी कई बाइकों को रौंदा
नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक चलते ट्रक के टायर (Tyre) निकल गए। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक तरफ खड़ी कई बाइकों को रौंदते हुए क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा नाहन-शिमला नेशनल हाईवे पर हुआ है। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ीं कई बाइकें (Bikes) भी क्षतिग्रस्त हो गईं हैं। यह हादसा मंगलवार सुबह तकरीबन साढे नौ बजे पेश आया। बताया जा रहा है कि ट्रक (Truck) नाहन से सराहां की ओर जा रहा था कि कारमेल स्कूल के गेट के समीप पहुंचते ही ट्रक के टायर बाहर निकल गए। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे केबल के खंभों और यहां पार्क कई बाइकों से टकराते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: Himachal : डेढ़ माह से लापता युवक का शव जंगल में मिला, कपड़ों से हुई पहचान
गनीमत यह रही कि इस दौरान अनियंत्रित ट्रक की चपेट में सामने से कोई वाहन नहीं आया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बहरहाल, नाहन पुलिस मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया और लोगों को जाम से मुक्त करवाया। हादसे के बाद यहां सड़क के दोनों और लंबा जाम (Traffic Jam) लग गया। सुबह साढ़े 9 बजे हुए हादसे के बाद करीब 3 घंटे तक ना तो कोई वाहन नाहन की ओर आ सका और ना ही नाहन से कोई वाहन शिमला, रेणुका व बनोग की ओर जा सका। तकरीबन सवा 12 के आसपास हाइड्रा क्रेन से ट्रक को सड़क से हटाकर जाम को खुलवाया गया। इससे पहले दर्जनों सरकारी व निजी बसों के यात्री पैदल ही अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि जाम को खुलवा दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।