- Advertisement -
नादौन। राजकीय आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नादौन में अंडर-19 जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया है। प्रतियोगिता का शुभारंभ एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को अध्ययन व अध्यापन के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलों तथा अन्य गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने हेतु प्रेरित व प्रोत्साहित किया। एडीपीओ राजेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि को तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा से अवगत करवाया। इस कार्यक्रम में लगभग 30 स्कूलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
इससे पूर्व प्रधानाचार्या मीना कुमारी तथा एडीपीओ हमीरपुर राजेंद्र शर्मा सहित समस्त स्टाफ सदस्यों, विविध विद्यालयों से आए हुए प्रधानाचार्यों, अध्यापकों तथा छात्र-छात्राओं ने मुख्यातिथि का भव्य स्वागत किया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के संगीत अध्यापक नरेंद्र सिंह ठाकुर की अगुवाई में छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के द्वारा मुख्यातिथि का अभिनंदन किया। मुख्यातिथि ने दीप प्रज्जवलित करके इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें भाषण, समूह गान, शास्त्रीय संगीत, वाद्य संगीत, लोक नृत्य, सुगम संगीत और नाटक आदि प्रतियोगिताएं होंगी।
- Advertisement -