- Advertisement -
नई दिल्ली। अंडर-19 के 2018 विश्क कप में भारत ने दूसरी जीत दर्ज कर ली है। ग्रुप बी में अपने दूसरे मुकाबले में भारत ने पपुआ न्यू गिनी को 10 विकेटों से हरा दिया। इससे पहले हुए मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी थी। टॉस जीत कप कप्तान पृथ्वी शॉ ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पपुआ न्यू गिनी को 64 रनों पर ऑल आउट कर दिया, इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बिना विकेट गंवाए मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम ने पपुआ न्यू गिनी (पीएनजी) को 21.4 ओवरों में सिर्फ 64 रनों पर समेट दिया था। भारत ने सिर्फ 8 ओवरों में बिना किसी विकेट के नुकसान पर 67 रन बनाकर जीत दर्ज की है। भारतीय कप्तान पृथ्वी शॉ ने सिर्फ 39 गेंदों में 12 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली, जबकि मनजोत कालरा 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इस मैच में अनुकूल रॉय को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया। अनुकूल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए।
कप्तान पृथ्वी शॉ ने ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पपुआ गिनी के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेली। शॉ ने सिर्फ 39 गेंदों में 12 चौके की मदद से 57 रन की पारी खेली। बता दें कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शॉ ने शानदार 94 रनों की पारी खेली थी।
भारत के लिए अनुकूल सुधाकर रॉय ने 14 रन देकर 5 विकेट झटके. इसके अलावा भारत की ओर से तेज गेंदबाज शिवम मावी ने दो, अर्शदीप सिंह और कमलेश नागरकोटी ने एक-एक विकेट लिया, जबकि एक बल्लेबाज रनआउट हुआ. लगातार गिरते रहे पपुआ न्यू गिनी के विकेट टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी पपुआ न्यू गिनी की टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने शुरुआत से ही घुटने टेकने शुरू कर दिए थे।
पीएनजी को पहला झटका 13 रनों के स्कोर पर लगा तो 50 रन के अंदर टॉप-4 बल्लेबाज पवेलियन वापस लौट गए थे, इसके बाद 5वां विकेट 61 रन पर गिरा तो विकटों की झड़ी लग गई। 15 रन बनाने वाले ओविया सैम बेस्ट स्कोरर रहे. वहीं ओपनर सिमोन अताई ने 13 रन की पारी खेली तो सिनाका अरुआ 12 रन बना सके. इनके अलावा पपुआ न्यू गिनी का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले ही लौट गए।
- Advertisement -