- Advertisement -
सोलन/मंडी। पुलिस थाना कंडाघाट के तहत एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे कंडाघाट बाजार में एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इसमें कमल वर्मा (20)निवासी गांव कोटला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कंडाघाट के समीप पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर घर की ओर जा रहा था। हादसे के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस व 108 एंबुलेंस को दी गई। 108 एंबुलेंस की सहायता बाइक सवार को नागरिक अस्पताल कंडाघाट पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वहीं, वीरवार को बाइक सवार के शव का क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले की पुष्टि एसपी अंजुम आरा ने की है। वहीं, मंडी उपमंडल की बलद्वारा तहसील के दो किलोमीटर सरकाघाट की ओर खुड़ला के पास घुमारवीं सरकाघाट सुपर हाई-वे पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने 83 वर्षीय वृद्ध को सड़क पार करते वक्त कुचल डाला और वृद्ध की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खुड़ला गांव में प्रेम सिंह पुत्र गोदिया राम गांव दलोली डाकघर खुड़ला भागवत कथा सुनकर सड़क पार कर रहा था। ज्यूं ही वह सड़क पार कर रहा था तो उसी वक़्त जाहू की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने उसे जोर की टक्कर मार दी और वहीं, घटना स्थल पर उसकी मौत हो गई और ट्रक चालक घटना स्थल से फरार हो गया। आसपास के लोग उसे निजी वाहन में डालकर नागरिक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर पुलिस को सूचित कर दिया। पुलिस ने अस्पताल आकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। आगामी कल शव का नागरिक अस्पताल सरकाघाट में पोस्टमार्टम होगा। डीएसपी मदन धीमान ने घटना की पुष्टि की है।
- Advertisement -