-
Advertisement
मेडिकल कॉलेज नाहन से पुलिस को चकमा देकर अंडर ट्रायल कैदी फरार
नाहन। मेडिकल कॉलेज नाहन से हरियाणा के जगाधरी का अंडर ट्रायल कैदी पुलिस हिरासत से फरार हो गया है। पुलिस ने फरार कैदी को पकड़ने के लिए चारों तरफ नाकेबंदी कर दी है। जानकारी के मुताबिक कालाअंब पुलिस ने चार अप्रैल को कार चोरी मामले में हरियाणा के जगाधरी से निशांत को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। पुलिस की अलग-अलग टीमें फरार बंदी की तलाश में जुटी हुई है।
दौरे पड़ने के बाद हुआ था अस्पताल में एडमिट
विचाराधीन कैदी को दौरे पड़ने की शिकायत है, जिसके उपचार के लिए पुलिस उसे मेडिकल कॉलेज ले गई थी। लेकिन इसी बीच वह वहां से फरार हो गया। 8 अप्रैल से मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन चल रहा था। कैदी के फरार हो जाने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया है। जेल अधीक्षक सुशील ठाकुर ने बताया कि विचाराधीन कैदी चार अप्रैल को जेल भेजा गया था। उसे इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में नाहन मेडिकल कॉलेज भेजा गया था, जहां से वह फरार हुआ है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group