- Advertisement -
Unemployed JBT Teacher : ऊना। जिला से संबंधित सामान्य वर्ग के बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों ने अपने हक के लिए आवाज बुलंद कर दी है। उन्होंने शिक्षा विभाग और प्रदेश सरकार पर पक्षपात करने का आरोप जड़ते हुए शुक्रवार सुबह एमसी पार्क ऊना में नारेबाजी की और डीसी ऑफिस तक रैली निकाल कर अपना रोष प्रकट किया। बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों का आरोप है कि सरकार बैकलॉग के नाम पर वर्ग विशेष को नौकरी पर रखने की योजना को अमलीजामा पहना रही है।
जबकि सालों से जेबीटी का कोर्स करने के बाद बेरोजगारी की मार झेल रहे सामान्य वर्ग के प्रशिक्षितों की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उनका कहना है कि हाल ही में ऊना और किन्नौर जिलों को छोड़कर अन्य तमाम जिलों में बेराजगार जेबीटी शिक्षकों से नौकरियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लेकिन आवेदन मांगने की यह प्रक्रिया भी पूरी तरह पक्षतापपूर्ण रही है, जिसमें सालों से नौकरी की आस लगाए बैठे सामान्य वर्ग के बेरोजगार शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जेबीटी का कोर्स कर चुके करीब 12 हजार शिक्षक बेरोजगार घूम रहे हैं। सरकार ने नीतिगत फैसला किया है कि टेट पास जेबीटी शिक्षकों को वरीयता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। लेकिन, अब जेबीटी के जो 700 पद भरे जा रहे हैं, उनमें सामान्य वर्ग के बेरोजगार शिक्षकों को भी उनका हक दिया जाए। वहीं ऊना के लिए भी सीटें आबंटित की जाएं। उन्होंने सरकार से तर्कसंगत न्याय की गुहार लगाते हुए कहा है कि उन्हें भी टेट को आधार मान कर मैरिट बेस पर नौकरी प्रदान की जाए। प्रदेश भर में भरे जा रहे शिक्षकों के पदों को बैकलॉग की जगह टेट मैरिट को आधार मान कर नियुक्तियां की जाएं और सामान्य वर्ग के लिए भी हर जिले में सीटें दी जाएं, उन्होंने कहा कि सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए सरकार उनकी मांगों को गंभीरता से सुने उनके साथ इंसाफ करें। इस मौके पर बेरोजगार जेबीटी शिक्षकों में पंकज शर्मा, अंकुश सोनी, अमित शर्मा, चंदन शर्मा, नरेश कुमार, पंकज पंडित, अजय कुमार, शुभम मिन्हास, सामर्थय ठाकुर, मनोज शर्मा, शालिनी, शिखा ठाकुर, पूजा, प्रवीण, मोनिका ठाकुर, सुमन, नेहा, शिव, कुलवीर, अंकित, अंकुश, संजू, बलविंद्र, मलजीत और नेहा कालिया भी मौजूद रहे।
- Advertisement -