-
Advertisement
सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे बेरोजगार शारीरिक शिक्षक, कल परिवार सहित पहुंचेंगे विधानसभा
Unemployment In Himachal : शिमला। रोजगार (Employment) की मांग को लेकर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ (Unemployed Physical Teachers Association) ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। गत सात वर्षों से बेरोजगार युवाओं (Unemployed Youth) के लिए नई भर्ती नहीं होने से नाराज शारीरिक शिक्षक चौड़ा मैदान में धरने पर बैठ गए हैं। 28 अगस्त परिवार सहित संघ के सदस्य चौड़ा मैदान से विधानसभा (HP VidhanSabha) तक विशाल रैली निकालेंगे। लंबे समय से लंबित पड़ी मांगों को लेकर बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ (Unemployed Physical Teachers Association) आंदोलनरत है। गत दिनों पहले भी संघ के सदस्य चौड़ा मैदान पर अनशन पर बैठे थे। अब एक बार फिर मानसून सत्र होते ही बेरोजगार शारीरिक संघ (Unemployed Physical Teachers Association) के सदस्यों ने चौड़ा मैदान में डेरा डाल दिया है।
पहले भी किया था प्रदर्शन, सरकार ने मांगों को किया था अनदेखा
बेरोजगार शारीरिक शिक्षक संघ (Unemployed Physical Teachers Association) के प्रदेशाध्यक्ष रमेश राजपूत ने कहा इससे पहले भी उन्होंने चौड़ा मैदान में मांगों को लेकर अनशन किया था लेकिन सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा कर दिया।अब एक बार फिर वह मांगो को लेकर मानसून सत्र के दौरान धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान वह धरने के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे।उन्होंने कहा कि उनकी प्रमुख मांग जो 870 पदों की भर्ती रुकी हुई है उसकी भर्ती (Employment) प्रकिया आरंभ होने के बाद बंद कर दी गयी । सरकार से आग्रह है कि उन रुकी हुई भर्ती प्रक्रिया को पुनः आरंभ किया जाए।उन्होंने कहा कि पूर्व में या वर्तमान में कोई भी सरकार हो सभी ने उनकी मांगों को अनदेखा किया है।अब बेरोजगार संघ (Unemployed Physical Teachers Association) ने फैसला किया है कि कल 28 अगस्त को परिवार सहित विधानसभा मार्च (Assembly March) करेंगे और सरकार को एक माह का अल्टीमेटम देंगे अगर फिर भी सरकार नही मानी तो वह आगामी रणनीति तैयार कर आंदोलन को और तेज करेंगे।
संजू