-
Advertisement
नगरोटा रोजगार मेले में 400 युवाओं को ऑन द स्पॉट मिले जॉब लेटर
धर्मशाला। नगरोटा में आयोजित रोजगार मेले के पहले दिन मंगलवार को 400 युवाओं को नामी-गिरामी कंपनियों ने ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र (On The Sport Job Letter) दिए। पहले दिन 1800 के करीब युवाओं ने जॉब के लिए पंजीकरण करवाया था। रोजगार मेले में करीब 54 विभिन्न कंपनियां भाग ले रही हैं। मेले में आठवीं, दसवीं तथा जमा दो पास बेरोजगारों के साथ साथ आईटीआई, डिप्लोमा धारकों, स्नातक, स्नातकोत्तर, फार्मा बीटेक, एमबीए, जीएनएम इत्यादि प्रशिक्षित भाग ले रहे हैं।
गदगद हुए अभ्यर्थी
रोजगार मेले (Nagrota Job Fair) में अभ्यर्थियों को जब ऑन स्पॉट जॉब लेटर मिले तो वे खुशी से गद्गद नजर आए। कबाड़ी पंचायत के सौरभ, नितिन, अनुराधा ने जॉब लेटर मिलने पर कहा कि उनका वर्धमान कंपनी में चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मेला आयोजित करवाकर पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने बेहतरीन पहल की है। इससे युवाओं को नौकरी के लिए विभिन्न जगहों पर भटकने से राहत मिली है, साथ ही इंटरव्यू के लिए किस तरह से तैयारी करें, उसमें भी मदद मिली है।
यह भी पढ़े:पूर्व सैनिकों के लिए 24 को कैंपस इंटरव्यू, डेवलपमेंट मैनेजर को मिलेगा ये वेतन
कांगड़ी धाम और आइसक्रीम भी बांटी
बाली ने रोजगार मेले के दौरान अभ्यर्थियों के लिए कांगड़ी धाम का इंतजाम किया था। इसके अतिरिक्त कतारों में खड़े अभ्यर्थियों को पेयजल तथा आइसक्रीम भी बांटी गई।