मां-बाप से माफी मांगकर बेरोजगार युवक ने लगाया फंदा
Update: Thursday, October 4, 2018 @ 10:39 AM
बद्दी (सोलन)। “मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना, मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया”। यह शब्द एक बेरोजगार युवक ने अपने सुसाइड नोट में लिखे हैं। इस युवक ने बुधवार सुबह पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस थाना बरोटीवाला के प्रभारी बहादुर सिंह ने बताया कि युवक युवक की पहचान निर्मल सिंह पुत्र ध्यान सिंह निवासी गांव बौणी ग्राम पंचायत भटौली कलां के रूप में हुई है। युवक ने घर के बाहर लगे जामुन के पेड़ से फंदा लगा लिया था। युवक अपने पीछे सुसाइड नोट छोड़ गया है।
उसने लिखा है कि मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया इसलिए मैं दुनिया से विदा ले रहा हूं। बहादुर सिंह ने बताया कि युवक आईटीआई होल्डर था और उसने तीन साल तक चाकलेट उद्योग में भी काम किया था, लेकिन वर्तमान में वो बेरोजगार था।