-
Advertisement
शहरी लोगों को 15 दिन में नहीं मिला रोजगार तो मिलेगा बेरोजगारी भत्ता
शिमला। कोरोना लॉकडाउन के चलते बाहरी क्षेत्रों में काम करने वाले कई लोगों का रोजगार छिन चुका है। वह हिमाचल (Himachal) वापस आ गए हैं। ऐसे लोगों के लिए जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने ग्रामीण मनरेगा की तर्ज पर शहरी मनरेगा योजना शुरू की है। इसे मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना नाम दिया गया है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लोगों को 120 दिन का रोजगार मुहैया करवाया जाएगा। प्रति दिन 275 रुपए दिहाड़ी मिलेगी। पंजीकृत करवाने के बाद 15 दिन के अंदर रोजगार देना होगा। अगर 15 दिन में रोजगार नहीं दिया जाता है तो इसके बाद प्रति दिन 75 रुपए के हिसाब से बेरोजगारी भत्ता देय होगा।
यह भी पढ़ें: कोरोना धमाकाः एक दिन में पांच पॉजिटिव मामले, दो Hamirpur से आए सामने
यह जानकारी शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने जिला शिमला अध्यक्ष रवि मेहता की अध्यक्षता में बीजेपी शिमला ग्रामीण मंडल की वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक में दी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर अभी तीसरा लॉकडाउन चल रहा है। ऐसी संभावना है कि लॉकडाउन जारी रहेगा। इसके लिए हमें सतर्क व सावधान रहना होगा। बाहर से आए लोग संस्थागत या होम क्वारंटाइन के आदेशों का सख्ती से पालन करें। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए हमारा शीर्ष नेतृत्व प्रयत्नशील है। हिमाचल में भी सीएम जयराम ठाकुर इसको लेकर कई प्रयास कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Mumbai में फंसे लोगों की घर वापसी का भी इंतजाम करो सरकार