- Advertisement -
कांगड़ा। बेरोजगारी भत्ते को लेकर वीरभद्र सरकार में टकराव के रास्ते पर चल रहे परिवहन मंत्री जीएस बाली को उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में Observer की जिम्मेवारी सौंपी गई है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष सोनिया गांधी की हरी झंडी मिलने के बाद परिवहन मंत्री जीएस बाली को यह दायित्व सौंपा गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने इस बाबत परिवहन मंत्री जीएस बाली को पत्र भेजकर अधिकारिक सूचना दी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव मधुसूदन मिस्त्री द्वारा जारी पत्र के अनुसार महासचिव अंबिका सोनी फोन पर संपर्क कर अगामी कार्यक्रमों की की रूपरेखा बनाने के लिए कहा गया है।
बता दें कि इन दिनों बेरोजगारी भत्ते को लेकर प्रदेश की राजनीति उफान पर हैं और सरकार के अपने ही कैबिनेट मंत्री इस मामले पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। बाली ने कहा है कि यह सब घोषणाएं हमारे चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा रही हैं, जिन्हें पूरा किया जा रहा है। जो बेरोजगार युवाओं को भत्ते की बात मैंने उठाई है यह नई नहीं है, इसे पहले भी उठाता रहा हूं। उन्होंने कहा कि यह हमारे चुनावी घोषणा पत्र का हिस्सा रहा है, जिसे हमें पूरा करना ही पडे़गा। यानी उन्होंने फिर से बेरोजगारी भत्ता देने की बात उठाई है। उन्होंने कहा कि हमारा पहला प्रयास है कि हम युवाओं को रोजगार प्रदान करें जिन्हें रोजगार नहीं दे पाएंगे उन्हें बेरोजगारी भत्ता देना ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि मेरा सीएम वीरभद्र सिंह से कोई टकराव नहीं है।
- Advertisement -