-
Advertisement
Covid-19 संकट में बेरोजगारी दर बढ़कर 27.11% हुई, सबसे बेहतर स्थिति में है हिमाचल
नई दिल्ली। भारत में जारी कोरोना वायरस (Coroanvirus) के कहर के बीच देश में बेरोजगारी दर (Unemployment rate) तीन मई को खत्म सप्ताह में 27.1 पर्सेंट के ऑल-टाइम हाई लेवल पर पहुंच गई। यानी देश का हर 4 में से एक शख्स अब बेरोजगार हो गया है। मुंबई स्थित थिंक टैंक सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) ने मंगलवार को कहा कि आने वाले हफ्तों में स्थिति और भी बदतर हो सकती है। अप्रैल के अंत में दक्षिण भारत में पुद्दुचेरी में सबसे अधिक 75.8 प्रतिशत बेरोजगारी थी। वहीं सीएमआईई के मुताबिक पहाड़ी राज्यों में बेरोजगारी की दर काफी कम रही है। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में यह दर 2.2 प्रतिशत है. जो पूरे देश में सबसे कम है।
यह भी पढ़ें: सोनिया गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- लॉक डाउन से मजदूरों का उत्पीड़न हुआ
इन आंकड़ों की मानें तो कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश में सबसे कम नौकरियां गई हैं। वहीं अन्य राज्यों की स्थिति देखें तो तमिलनाडु में 49.8 प्रतिशत, झारखंड में 47.1 प्रतिशत और बिहार में 46.6 प्रतिशत बेरोजगारी थी। सीएमआईई के मुताबिक महाराष्ट्र में बेरोजगारी दर 20.9 प्रतिशत थी, जबकि हरियाणा में 43.2 प्रतिशत, उत्तर प्रदेश में 21.5 प्रतिशत और कर्नाटक में 29.8 प्रतिशत थी। सीएमआईई की साप्ताहिक श्रृंखला के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना की शुरुआत के बाद से बेरोजगारी में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बेरोजगारी दर 29 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान 23.81 प्रतिशत थी, वहीं अप्रैल में मासिक बेरोजगारी दर 23.52 प्रतिशत थी।