-
Advertisement

BSL जलाशय के समीप मिला शव, नहीं हुई पहचान-जांच में जुटी पुलिस
Last Updated on January 10, 2020 by Vishal Rana
सुंदरनगर। बीएसएल जलाशय से शव (Dead Body) मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। ताजा घटनाक्रम में बीएसएल (BSL) जलाशय के बी-प्वाइंट के समीप से पुलिस ने एक शव बरामद किया है, जिसे पुलिस ने कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सुंदरनगर (Sundernagar) पुलिस को सुचना मिली कि बीएसएल जलाशय में बी-प्वाइंट के समीप एक शव पड़ा है, जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बीबीएमबी कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव बहुत ही पुराना लग रहा है और पूरी तरह से सड़ चुका है।
यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल से पकड़े Online fraud के दो आरोपी, ओटीपी पूछकर खाते से उड़ाए 3.96 लाख रुपए
वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है। डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने बीएसएल जलाशय से गला सड़ा शव बरामद किया है शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शव किसका है और मौत कब और कितने दिन पहले हुई है का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।