- Advertisement -
जसूर/सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) और कांगड़ा (Kangra) जिला में दो लोगों के शव मिले हैं। जिसमें एक की पहचान नहीं हो पाई है। जबकि दूसरा शव 23 अगस्त से लापता (Missing) व्यक्ति का बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहला शव जिला कांगड़ा के जसूर में मिला है। यहां पुलिस थाना क्षेत्र नूरपुर की पंचायत पंद्रेहड़ में एक नाले में यह शव औंधे मुंह गिरा हुआ था। यह नाला पंद्रेहड़ से होता हुआ जब्बर खड्ड में मिलता है। शव (Dead Body) हिंदौरा घराट से करीब 500 मीटर आगे लदोड़ी मार्ग के तहत आते पुल के नीचे से बरामद हुआ है। मंगलवार सुबह जब लोग सैर को निकले तो उन्होंने पुल के नीचे यह शव औंधे मुंह पानी में गिरा देखा। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मृतक व्यक्ति की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी बुलाया गया है, उसके बाद ही शव की शिनाख्त व आगामी कार्रवाई की जाएगी। पंचायत प्रधान सिकंदर राणा ने बताया उक्त व्यक्ति नजदीकी क्षेत्र का ही हो सकता है।
इसी तरह से जिला मंडी के सुंदरनगर के बीएसएल (BSL) जलाशय में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। मृतक व्यक्ति की पहचान गोपाल सिंह निवासी झुंगी के रूप में हुई है। गोपाल सिंह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगस्याड़ में टीजीटी (TGT) के पद पर कार्यरत था। यह व्यक्ति 23 अगस्त से लापता था। परिजनों ने इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 23 अगस्त को जंजैहली पुलिस थाने में दर्ज करवाई थी। हालांकि बीएसएल जलाशय में शव मिलने की सूचना सोमवार शाम को ही मिल गई थी। लेकिन, शव मंगलवार सुबह जलाशय से बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
- Advertisement -