- Advertisement -
ऊना। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहडाला में अटल वर्दी योजना ( AtalVardi Yojana )के तहत वर्दी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ( Satpal Singh Satti) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान सतपाल सत्ती ने 578 छात्रों को वर्दियां बांटी। इस बार छात्रों को वर्दी के साथ-साथ पानी की बोतलें ( Water bottles) भी दी गई। इस अवसर पर मैरिट में आने वाले चार बच्चों को प्रमाण पत्र भी दिए गए।
वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कहा कि पूर्व में बीजेपी सरकार ने ही छात्रों को निशुल्क वर्दी देने की शुरुआत की थी और इस योजना से सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या में इजाफा हुआ है। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल के कार्यकाल में अटल वर्दी योजना की शुरुआत की गई थी जिससे प्रदेश के लाखों बच्चों को इसका लाभ मिल रहा है। सत्ती ने कहा कि सरकार की इस योजना से गरीब परिवारों को भी मदद मिलती है और सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या भी बढ़ी है। इस अवसर पर मंडी उपज समिति के अध्यक्ष बलबीर बग्गा और प्रधानाचार्य हरीश जोशी भी उपस्थित हुए।
- Advertisement -