- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर बंगाल दौरे के दौरान रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी (Ravindra Nath Tagore Chair) पर बैठने के आरोप लगाए थे। इस पर आज लोकसभा ( Lok Sabha) में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जवाब दिया और उल्टा कांग्रेस को ही घेर लिया। लोकसभा में कांग्रेस सांसद (Congress MP) और विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान पर जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में गलत तथ्य बताए हैं।
अमित शाह ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि मैं रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठा था, जबकि ऐसा हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि अधीर रंजन चौधरी को तथ्यों के बारे में जानकारी नहीं है। इसके बाद अमित शाह ने उल्टा कांग्रेस को ही घेर दिया। अमित शाह ने कहा कि पूर्व पीएम पंडित नेहरू सहित कांग्रेस के कई नेता टैगोर की कुर्सी पर बैठ चुके हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में कांग्रेस के सांसद अधीर रंजन चौधरी के बयान पर कहा कि अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में गलत तथ्य रखे। मैं रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर नहीं बैठा था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि अधीर रंजन चौधरी को तथ्यों की जानकारी ही नहीं है। मैं यहां सभी चीजें रिकॉर्ड पर रख रहा हूं। सच तो यह है कि उनकी कुर्सी पर पंडित जवाहरलाल नेहरू बैठे थे। अमित शाह ने आगे कहा कि रविंद्र नाथ टैगोर के सोफे पर पूर्व पीएम राजीव गांधी ने बैठकर चाय पी थी। उसके फोटो भी अमित शाह ने लोकसभा में दिखाए। दरअसल बीते रोज अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण में चर्चा के दौरान कहा था कि बंगाल दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविंद्र नाथ टैगोर की कुर्सी पर बैठे थे। आज अमित शाह ने अधीर रंजन पर तंज कसते हुए कहा कि बोलने से पहले तथ्यों की जानकारी होने चाहिए।
- Advertisement -