-
Advertisement
हिमाचल में कल गरजेंगे बीजेपी के चाणक्य अमित शाह, मिशन रिपीट को देंगे धार
मंडी। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) की तारीख जैसे जैसे पास आ रही है। राजनीतिक दलों ने अपना चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। इसी कड़ी में कल यानी मंगलवार को बीजेपी के केंद्रीय गृह मंत्री और स्टार प्रचारक अमित शाह हिमाचल आ रहे हैं। अमित शाह अगले दो दिन हिमाचल प्रदेश में ताबड़तोड़ रैलियां कर बीजेपी का चुनावी माहौल बनाएंगे। अमित शाह मंगलवार और बुधवार को पांच जिलों कांगड़ा, शिमला, मंडी, सोलन औऱ चंबा जिलों में छह चुनावी रैलियां करेंगे और जनता को संबोधित करेंगे। इसको लेकर बीजेपी कार्यालय की तरफ से शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
अमित शाह अमित शाह पहली नवंबर को चंबा जिला के सिंहुता, मंडी जिला के करसोग और शिमला जिला के कसुम्पटी में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में रैलियां करेंगे। इस दिन शाम को अमित शाह शिमला में सीएम जयराम ठाकुर सहित वरिष्ठ बीजेपी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन दो नवंबर को अमित शाह हमीरपुर जिला के नादौन, कांगड़ा जिला के धर्मशाला और सोलन जिला के नालागढ़ में चुनावी सभाएं रखी गई हैं। बीजेपी (BJP) ने इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) हेलीकॉप्टर से दोपहर 12:45 पर कुन्हों हेलीपैड उतरेंगे। इसके बाद अमित शाह दोपहर 12:50 पर सड़क मार्ग से करसोग पहुंचेंगे। जहां बरल में केंद्रीय मंत्री 1:40 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके पश्चात 2:25 बजे वह कुन्हों हेलीपैड के लिए रवाना होंगे। अमित शाह को बीजेपी की तरफ से विश्व प्रसिद्ध प्राचीन ममलेश्वर महादेव मंदिर का देवदार की लकड़ी से बना प्रतीक चिह्न भेंट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने मुसाफिर सहित छह को पार्टी से बाहर धकेला
बता दें कि बीजेपी ने इस बार मिशन रिपीट करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पीएम मोदी, अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं को हिमाचल में चुनाव के लिए स्टार प्रचारक (Star Campaigner) बनाया है। कल होने वाली जनसभा में बीजेपी ने 10 हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा हें इसके लिए बीजेपी मंडल के पदाधिकारियों सहित बूथ अध्यक्षों को लोगों को रैली स्थल तक लाने और ले जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जनसभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटाकर बीजेपी मतदान से पहले विपक्षी पार्टियों पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाना चाहेगी।