-
Advertisement
देहरा में बोले अनुराग ठाकुर- होशियार सिंह कुछ ज्यादा ही होशियार
कांगड़ा, रविन्द्र चौधरी। हिमाचल विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Election) के बीच मंगलवार को जिला कांगड़ा के देहरा (Dehra) विधानसभा क्षेत्र पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने यहां बागी प्रत्याशी होशियार सिंह पर जमकर हमला बोला। अनुराग ठाकुर ने कहा कि होशियार सिंह कुछ ज्यादा ही “होशियार” हैं। नेताओं मंत्रियों को गालियां निकालने वाले ने देहरा को शर्मशार किया है। वहीं रमेश धवाला ने यहां के मौजूदा विधायक व बागी प्रत्याशी होशियार सिंह (Hoshiar Singh) पर पंचायतों से भेदभाव करने के आरोप लगाए। अनुराग ठाकुर मंगलवार को देहरा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी रमेश ध्वाला के पक्ष में प्रचार करने आए थे। इस दौरान उन्होंने बागी प्रत्याशी होशियार सिंह को निशाने पर लिया। इस दौरान उन्होंने ओपीएस पर भी बड़ी बात कही। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओपीएस के लिए हमारे घोषणा पत्र का इंतजार करें। जल्द ही कुछ बड़ा होने वाला है।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर बोले- बीजेपी विकास करवा रही है और कांग्रेस व आप अटका रहे रोड़ा
इस दौरान अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने राहुल गांधी पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में आजदिन तक अपनी बहन प्रियंका गांधी को जोड़ नहीं पाए है। राहुल गांधी बहन को जोड़ नहीं पाए टुकड़े टुकड़े गैंग जुड़ी है। अनुराग ठाकुर ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री पर भी तंज कसते हुए कहा कि जो दूसरों को हैलीकॉप्टर पर उड़ने का आरोप लगाते रहे वही आज खुद उड़न घटोले पर उड़ रहे हैं। मुकेश अग्निहोत्री की जनसभा में सिर्फ 47 लोग पहुंच रहे है। हमीरपुर के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज देहरा व ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। देहरा में उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रमेश धवाला (BJP candidate Ramesh Dhwala) के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कहा कि रमेश धवाला देहरा से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। इनको वोट देकर केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी को मजबूत करें। अपने संबोधन में अनुराग ठाकुर ने कहा कि रमेश धवाला ने 1998 में बीजेपी की सरकार बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया था।
होशियार सिंह और अतुल चौधरी को बीजेपी ने 6 साल के लिए किया बाहर
जिला कांगड़ा के देहरा विधानसभा क्षेत्र से बागी प्रत्याशी होशियार सिंह और ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से अतुल चौधरी को बीजेपी ने बगावत करने के लिए पार्टी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। इसको लेकर देहरा के जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा ने पार्टी हाईकमान के आदेश के बाद यह कार्रवाई की। बीजेपी ने देहरा से बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ बगावत कर आजाद चुनाव लड़ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए होशियार सिंह की प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया है। होशियार सिंह को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसी तरह से ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र से अतुल चौधरी को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने के आरोप में पार्टी ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।