-
Advertisement
देहरा में काम करवाने के प्रयास किए बीजेपी ने और फोटो खिचवा रहे कांग्रेसी: अनुराग ठाकुर
देहरा। आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) देहरा में महिला मोर्चा के सम्मेलन में पहुंचे। वहां उन्होंने देहरा के विधायक पर खूब निशाना साधा। उन्होंने कहा कि रविंद्र रवि को विधायक ना बनाकर देहरावासियों ने बहुत बड़ी गलती की। वहीं मंत्री ने इशारे ही इशारे में देहरा को नौटंकी वाला के नाम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि रेलवे लाइन (Railway Line) से किसी के घर को पाइप लाइन बिछानी हो तो दिल्ली में रेलवे मंत्रालय के चक्कर काटने पड़े, लेकिन एक नौटंकी वाला यह पाइपें जोड़ने लगा। वहीं उन्होंने बीती रात रमेश धवाला (Ramesh Dhawala) के घर डिनर डिप्लोमेसी के बारे में बताया कि वहीं बीती रात रमेश धवाला के घर डिनर डिप्लोमेसी के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि मेरे साथ बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ए रविन्द्र सिंह रवि थे। रही टिकट देने की बात तो यह हाईकमान तय करेगा।
यह भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर बोले : भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी का पर्याय है पंजाब सरकार
उन्होंने कहा कि आज सेंट्रल यूनिवर्सिटी देहरा (Central University Dehra) का काम शुरू हुआ है। लेकिन कुछ कांग्रेसी बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाकर (by putting up hoardings) लिख रहे हैं कि देहरा का अधिकार सेंट्रल यूनिवर्सिटी और रोजगार। पहले यही लोग विरोध करते थे अब यही लोग श्रेय ले रहे हैं। कहा कि विरोधियों ने हमेशा देहरा के विकास में अड़ंगा अड़ाने की कोशिश की है। केंद्र व राज्य सरकार ने विभिन्न योजनाओं से आम जनता को लाभ पहुंचाया है। वहीं उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कई ऐसे कार्य हैं जिन्हें करवाने के देहरा से रविंदर रवि (Ravinder Ravi) और केंद्र में उन्होंने प्रयास किए। और जब वो काम हो गए तो श्रेय लेने के लिए कुछ पाइप जुड़ाने और फोटो खिचवाने में सक्रिय हो गए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष राज्य योजना बोर्ड रमेश चंद धवालाए पूर्व मंत्री रविंद्र सिंह रविए प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं महिला मोर्चा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group