-
Advertisement
कंगना को दोस्त चिराग पासवान ने भी दी नसीहत, अब राजनीति में है सोचना चाहिए
Chirag Paswan Speaks About Kangana Statement : बॉलीवुड एक्ट्रेस और मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kananga Ranaut) किसान आंदोलन (Kisan Andolan) पर दिए गए बयान के चलते बुरी तरह फंसती हुई नजर आ रही हैं। पहले जहां उनको अपने बयान के चलते विपक्षी नेताओं से ही सुनने को मिल रहा था फिर उनकी पार्टी बीजेपी (BJP) ने भी एक प्रेस नोट जारी कर उनके बयान से किनारा कर लिया था। अब अभिनेता से राजनेता बने सांसद व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने भी कंगना के बयान पर रियेक्ट किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि कंगना हर मुद्दे पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं लेकिन अब वह राजनीति में हैं और उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए।
वह जिस तरह बोलती हैं वो बेहद ही उम्दा
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने कंगना रनौत को अपनी पुरानी दोस्त बताया और कहा कि वे मजबूत इरादों वाली महिला हैं। उन्होंने कहा कि कंगना अपनी सोच रखती हैं और कभी भी अपने विचार व्यक्त करने से हिचकिचाती नहीं हैं। चिराग पासवान ने कहा कि कंगना की सोच से सहमत या असहमत हुआ जा सकता है, लेकिन अब जब वे राजनीति (Politics) में हैं तो उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने साफ किया कि वे इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करेंगे और यह बीजेपी (BJP) का आंतरिक मामला है। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि, ज्यादातर टाइम वह पॉलिटिकली करेक्ट नहीं होती हैं, लेकिन वह जिस तरह बोलती हैं वो बेहद ही उम्दा है। उन्हें सटीक समय पता होता है कि किस बात को कब और कहां बोलना है। भले ही वे बातें पॉलिटकली (Politically) सही हो या न हो, वह बहस का मुद्दा हो सकता है, लेकिन यही तो उनकी खासियत है। यही वजह है उनको सब पसंद करते हैं।
किसान आंदोलन के दौरान हुए दुष्कर्म और हत्याएं
आपको बता दें, कंगना ने एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर केंद्र सरकार किसान आंदोलन (Farmers Movement) के दौरान कड़े कदम नहीं उठाती तो पंजाब भी बांग्लादेश बना होता। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि किसान आंदोलन के दौरान वहां दुष्कर्म और हत्याएं भी हुई थी। एक वीडियो (Video) में, उन्होंने आरोप लगाया कि अब निरस्त किए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के विरोध के दौरान ‘लाशें लटक रही थीं और बलात्कार हो रहे थे।’