- Advertisement -
धर्मशाला। केंद्र सरकार (Center Govt) 24 फरवरी को हिमाचल(Himachal) को करोड़ों रुपए की परियोजनाओं की सौगात देने जा रही है। केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Minisiter Nitin Gadkari) 24 फरवरी को कई योजनाओं की आधारशिला रखेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी रविवार जिला कांगड़ा(Kangra) के शाहपुर(Shahpur) के चंबी में आयोजित होने वाले पन्ना प्रमुख सम्मलेन के अवसर पर कई परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
सीएम जयराम ठाकुर(CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में प्रदेश सरकार(H.P Govt) कई मंत्री व बीजेपी(BJP) के दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर नितिन गडकरी बड़ोह चौक देहरियां-जंद्राह 45. 27 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 50 किलोमीटर लंबे सड़क मार्ग का लोकार्पण करेंगे। इस सड़क मार्ग के विस्तारीकरण के लिए कांगड़ा-चंबा के सांसद शांता कुमार ने अगस्त 2017 को केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पत्र लिख कर आग्रह किया था।
सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) अपने दो दिवसीय कांगड़ा प्रवास पर आ रहे हैं। 23 फरवरी शनिवार को सांय साढ़े चार बजे धर्मशाला(Dharamshala) पहुंचेंगे और पुलिस लाइन धर्मशाला के प्रशासनिक खंड का उद्घाटन करेंगे। इसके उपरांत सीएम करीब सवा पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विदेशी पंजीकरण एवं तिब्बतीयन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे।
यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सीएम 24 फरवरी को प्रातः साढ़े नौ बजे धर्मशाला कॉलेज के त्रिगर्त सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के राज्यस्तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसके उपरांत सीएम प्रातः 11 बजे गगल में प्रदेश की विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ उपस्थित रहेंगे। वे साढ़े 11 बजे शाहपुर के चंबी में आयोजित पन्ना प्रमुख्य सम्मेलन में भाग लेंगे। सीएम सायं चार बजे शिमला के लिए रवाना होंगे।
- Advertisement -