केंद्रीय मंत्री गडकरी की तबियत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम रवाना
Update: Wednesday, May 1, 2019 @ 7:06 PM
- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union minister Nitin Gadkari) की तबियत बुधवार दोपहर बाद अचानक बिगड़ गई। हालांकि वह जिला किन्नौर के सांगला में एक चुनावी रैली को संबोधित कर शिमला लौट रहे थे, लेकिन इस बीच उनकी तबियत खराब हो गई। वह हेलीकॉप्टर से छराबड़ा पहुंचे। गडकरी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना तुरंत आईजीएमसी के डॉक्टरों को मिली। उसके बाद यहां से डॉक्टरों की टीम (Doctor Team) कुफरी स्थित होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पहुंची। जहां गडकरी के स्वास्थ्य की जांच की गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक केंद्रीय मंत्री को बीपी प्रोब्लम हुई। छराबड़ा पहुंचे डॉक्टरों के मुताबिक नितिन गडकरी को हल्की सांस की दिक्कत है और ब्लड प्रेशर काफी कम पाया गया। ब्लड प्रेशर कम होने के चलते उनकी सांस में दिक्कत आ गई थी। उनके स्वास्थ्य की जांच के लिए आईजीएमसी से पांच डॉक्टर्स होटल वाइल्ड फ्लावर हॉल पहुंचे। आईजीएमसी के एमएस डॉ. जनक राज की अगुवाई में पांच डॉक्टरों की टीम पहुंची। फिलहाल केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह शिमला से दिल्ली लौटेंगे।