-
Advertisement
लोकसभा चुनावों से पहले नितिन गडकरी देश को देंगे ये बड़ा तोहफा
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी देश को एक ओर तोहफा देने वाले है। गडकरी ने कहा है कि इस साल के आखिर तक सभी हाईवे को गड्ढा-मुक्त कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सड़कों का निर्माण बीओटी माध्यम से करने को भी प्राथमिकता दी जा रही है। नेशनल हाईवे को गड्ढा-मुक्त करने की इस नीति में युवा इंजीनियरों की मदद ली जाएगी।
बीओटी माध्यम से बनेंगी सड़कें
गुरुवार को गडकरी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारी बारिश के चलते एनएच पर काफी गड्ढे पड़ जाते हैं और इन गड्ढों से कई मुश्किलें भी उत्पन्न हो जाती हैं इसलिए हमने इस साल के अंत तक नेशनल हाईवे (National Highway) को गड्ढा-मुक्त करने का लक्ष्य रखा है। ईपीसी माध्यम से बनाई जाने वाली सड़कों के रखरखाव की जरूरत काफी पहले पड़ने लगती है। वहीं, बीओटी माध्यम से सड़कें बेहतर बनती हैं क्योंकि ठेकेदार भी जानता है कि उसे अगले 15-20 वर्षों तक रखरखाव की लागत वहन करनी होगी इसलिए हमने बड़े पैमाने पर बीओटी (BOT) माध्यम से ही सड़कें बनाने का फैसला किया है।
छात्रों को मिलेगी नौकरी
बीओटी परियोजनाओं में निजी साझेदार 20-30 वर्षों की अवधि में परियोजनाओं के वित्तपोषण, निर्माण और संचालन का जिम्मा उठाते हैं फिर वे राजमार्ग का इस्तेमाल करने वालों से शुल्क या टोल के जरिये अपने निवेश की वसूली करते हैं। नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि गड्ढों की समस्या को दूर करने के लिए एक नई नीति लाई गई है। रोबोट की मदद से इन नालों की जांच व सफाई का काम किया जाएगा। गड्ढों की समस्या को दूर होगी और दुर्घटनाएं भी कम होंगी। जल्द ही एनएच (NH) के सेफ्टी ऑडिट का काम आईआईटी व अन्य इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों को दिया जाएगा। इससे सरकार का काम कम लागत में हो जाएगा और छात्रों को नौकरी (Job) भी मिलेगी।
सड़क निर्माण में होगा ठोस कचरे का इस्तेमाल
नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए इस बार ठोस कचरे का इस्तेमाल किया जाएगा। जिसके तहत शहरों के ठोस कचरे से प्लास्टिक, शीशा व एल्युमीनियम को अलग कर लिया जाएगा और इनका इस्तेमाल सड़क निर्माण में होगा। बाकी कचरे से बायोफ्यूल का उत्पादन किया जाएगा। इससे कचरे का निस्तारण भी होगा और पर्यावरण को भी स्वच्छ रखा जा सकेगा।
1,46,000 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्गों की मैपिंग पूरी
इस मौके पर सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अनुराग जैन ने कहा कि मंत्रालय ने 1,46,000 किलोमीटर लंबे समूचे राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क की मैपिंग (Mapping) कर ली है और इस साल दिसंबर तक गड्ढों को हटाने के लिए प्रदर्शन-आधारित रखरखाव और अल्पकालिक रखरखाव अनुबंधों को सशक्त बनाया जा रहा है।