-
Advertisement
इस दिन से आम आदमी को भी लगेगा कोरोना का टीका, मंत्रियों को देने होंगे पैसे
नई दिल्ली। आम आदमी को कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगाने का इंतजार खत्म हो गया है। केंद्र सरकार अब आम आदमियों को कोरोना का टीका (Corona Vaccination) लगाने जा रही है। हालांकि अभी भी सभी व्यक्तियों को कोरोना का टीका नहीं लगेगा, लेकिन इसकी शुरुआत जरूर हो जाएगी। कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) पर बुधवार को बड़ा ऐलान हुआ। अब देश में पहली मार्च से 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना के टीके लगाए जाएंगे। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javdekar) ने इस बारे में जानकारी दी। केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को कैबिनेट फैसलों (Cabinet Decisions) की जानकारी देते हुए इस बात की घोषणा की।
यह भी पढ़ें :- #CoronaVaccine : कौन लगवाए कोरोना का टीका, कौन करें परहेज, जानिए Vaccination से जुड़ी बातें
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि पहली मार्च से ही 45 साल से अधिक उम्र वाले उन लोगों को भी कोरोना (Corona) का टीका लगाया जाएगा जिन्हें कोई भी गंभीर बीमारी है। कोरोना वैक्सीन के लिए देश 10 हजार सरकारी सेंटर्स हैं। इन सेंटर्स में लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन (Free Corona Vaccination) लगवाई जाएगी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि जो लोग निजी अस्पतालों (Private Hospitals) में कोरोना का टीका लगवाएंगे, उन्हें इसके लिए पैसे देने होंगे। पकाश जावड़ेकर के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जल्द कोरोना वैक्सीन का दाम भी बताया जाएगा।
1st March onwards, people over 60 yrs or over 45 but with comorbidities can get vaccinated at 10,000 Government facilities and many private hospitals;
Vaccines will be administered free at Government facilities; vaccines will be chargeable at private facilities #Cabinetdecision
— Rajesh Malhotra (@DG_PIB) February 24, 2021
कैबिनेट मीटिंग के फैसलों के लिए की गई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के सभी मंत्री कोरोना टीकाकरण के लिए टीके की कीमत अदा करेंगे। इसके तहत मंत्री की उम्र चाहे 60 साल से ज्यादा हो लेकिन वो भी सरकारी सेंटर्स पर मुफ्त टीका नहीं लगवाएंगे। रविशंकर प्रसाद ने बताया कि देश में अभी तक एक करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं। केंद्रीय मंत्री द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 16 जनवरी से 24 फरवरी तक देश में करीब 1.07 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। इसके अलावा 14 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज भी ले ली है। आपको बता दें कि भारत में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हुई थी।