- Advertisement -
हमीरपुर। दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के ट्वीट (Tweet) को लेकर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने इतिहास में झांक कर देखेगी तो उसे उसमें उत्तर मिल जाएंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग हिंसा में शामिल हैं, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरी है कि देश भर में शांति बनी रहे, इसके लिए प्रयास बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों को आगे बढ़ने का मौका मिलना चाहिए, लेकिन कुछ लोग अपने लाभ के लिए समाज को नुकसान पहुंचाते हैं, जो दुर्भाग्य पूर्ण बात है।
केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला के टौणी देवी कस्बे में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना वायरस से दुनिया भर में लोगों की जाने जा रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का भारत के व्यवसाय पर फर्क पड़ने के आसार हैं और कुछ दिन पहले वित्त मंत्री के साथ इंडस्ट्रीज के साथ बैठक करके पूरी जानकारी जुटाई है। हालांकि इससे कोई ज्यादा नुकसान भारत को नहीं होगा, लेकिन अगर कोरोना वायरस की बीमारी लंबी चलती है तो इसका फर्क जरूर पड़ेगा। इससे पहले अनुराग ठाकुर ने टौणी देवी में सामुदायिक केंद्र भवन की आधारशिला रखी।
आगामी दिनों में बैंकों के विलय को लेकर केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने पर बैंकों की स्थिति दयनीय थी और एनपीए की संख्या बढ़ी थी और नुकसान में चले हुए थे। ऐसे में बीजेपी सरकार ने बैंकों के विलय किए हैं, जिससे आर्थिक स्थिति सुधरी है। उन्होंने कहा कि बैंकों को विलय करने के बाद अब बैंक मुनाफा कमा रहे हैं और पिछले पांच साल के कदमों से परिणाम सामने आए हैं, इसलिए चार लाख करोड़ से ज्यादा बैंको का पैसा वापस मिल पाया है, जोकि बढ़िया कदम के चलते हुआ है।
- Advertisement -