- Advertisement -
शिमला। विद्युत मंडल शिमला सिटी के तहत कार्यरत दो बिजली कर्मियों पर हमले के दोषियों पर कार्रवाई न होने पर हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ भड़क गया है। संघ ने दो टूक कहा कि अगर दोषियों पर जल्द कार्रवाई न हुई तो प्रदेश स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी ज़िला शिमला के स्थानीय पुलिस प्रशासन की व विद्युत बोर्ड प्रबंधन की होगी।
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड तकनीकी कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री नेक राम ठाकुर ने कहा है कि पहली नवंबर 2019 को शिमला सिटी विद्युत मंडल के अधीन कार्यरत तकनीकी कर्मचारी बिशन सिंह लाइन मैन व गीता राम सहायक लाइनमैन पर पीली कोठी कैथू में सरकारी कार्य करते हुए जो जानलेवा हमला हुआ था। उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को आज तक गिरप्तार नहीं किया है। जोकि पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह पैदा करता है। प्रदेश महामंत्री ने कहा कि बिजली कर्मचारियों पर इस तरह से हमले होना और स्थानीय प्रशासन द्वारा उनके विरूद्ध कार्रवाई करने के बजाए उनको संरक्षण देने पर तकनीकी कर्मचारी संघ पूरे प्रदेश स्तर पर संघर्ष करने पर बाध्य होगा। क्योंकि स्थानीय विद्युत प्रबंधन भी इस मामले को उचित समयपर सही ढंग से उठाने में नाकाम रहा है। वहीं नेक राम ठाकुर ठाकुर ने कहा कि इस सारे विषय के बारे में प्रदेश के माननीय सीएम को भी पत्र लिख कर के अवगत करवाया गया है, उनसे आग्रह किया गया है कि वह इस मामले मे हस्तक्षेप करके दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई के आदेश जारी करें, ताकि तकनीकी कर्मचारी निर्भय होकर अपना कार्य कर सकें।
- Advertisement -