-
Advertisement
कोरोना संकट में ऐसे लगाई दुल्हन को हल्दी, देखने वाले भी हंसकर हुए लोटपोट
देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांक ठीक होने वालों के आंकड़े में भी बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन 5 शुरू हो रहा है और काफी हद तक सभी काम दोबारा शुरू हो गए हैं। लोग घरों से निकलकर काम पर लौट चुके हैं। इसी बीच लोग पूरी सावधानी भी बरत रहे हैं। लॉकडाउन में कई लोगों की शादियां अटक गई थीं। अब शादियां का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शादियों आदि समारोह में वायरस फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। इसलिए लोग शादियों में भी खूब सावधानी बरत रहे हैं। ऐसी ही एक अनोखी वीडियो (Unique video) काफी वायरल हो रहा है जिसमें दुल्हन को हल्दी लगाने के लिए रिश्तेदारों ने अलग ही तरीका ढ़ूंढ निकाला है।
यह भी पढ़ें: घर पर इन घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन
Social distancing Haldi ceremony. 🤣🤣 pic.twitter.com/OPa7zA6hid
— Payal Bhayana 🇮🇳 (@payalbhayana) September 26, 2020
वायरल वीडियो (Viral Video) में आप देख सकते हैं कि कोरोना काल में हल्दी सेरेमनी (Haldi Ceremony) हो रही है और महिलाएं पेंट रोलर ब्रश (Paint Roller Brush) के जरिए दुल्हन के शरीर पर हल्दी लगा रही हैं। लोगों को यह जुगाड़ काफी पसंद आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दुल्हन हल्दी सेरेमनी में बैठी हुई है। वहीं एक महिला पैंट रोलर ब्रश उठाती है और हल्दी लपेटकर दुल्हन के हाथ में लगाती है। ये देखकर वहां मौजूद बाकी महिलाएं हंस पकड़ती हैं। इस मजेदार वीडियो को पायल भयाना ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट किए हैं।
https://twitter.com/VivekS_Kumar/status/1310082898532286464