कुल्लू। पुलिस ने जिला कुल्लू के पारला भुंतर में ब्यास नदी के किनारे एक व्यक्ति शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव के बारे में सभी थाने और चौकियों को इसकी सूचना दे दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति की उम्र करीब 40 से 45 वर्ष और लंबाई 5 फीट 4 इंच है। व्यक्ति ने शरीर पर काले रंग की जैकेट व काले रंग की पैंट स्वेटर व कमीज पहनी हुई है। इसके अलावा गाल पर काले रंग के तिल का निशान है। पुलिस ने शव को क्षेत्रीय अस्पताल में शिनाख्त के लिए रखा है। पुलिस ने प्रदेश के सभी थाने चौकियों को इसकी सूचना दे दी है।
एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने कहा कि पुलिस ने अज्ञात शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शव को देखने से नेपाली मूल का व्यक्ति लग रहा है, इसलिए सभी नेपाली समुदाय के लोगों को शव की शिनाख्त के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि मौत किस कारण हुई इसके लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा, जिससे मौत के कारणों की पुलिस जांच करेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए सब्सक्राइब करें हिमाचल अभी अभी न्यूज अलर्ट