- Advertisement -
शिमला। राजधानी शिमला में एक युवती से ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) का मामला सामने आया है। शातिरों ने इस बार बैजनाथ के विधायक मुल्खराज प्रेमी की बेटी को निशाना बनाया है। विधायक मुल्खराज प्रेमी की बेटी शहर में एमएलए हॉस्टल मेट्रोपोल में रहती है। शातिर युवती के खाते से करीब 22 हजार रुपये उड़ा ले गए। यह पैसा हरियाणा के हिसार में एटीएम से निकाला गया है। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित सोनिका ने बताया कि बैजनाथ पीएनबी (PNB) शाखा में उनके खाते से 22 हजार रुपये की निकासी हुई है। जब उसके नंबर पर बैंक से मैसेज आया उसे देख युवती के होश उड़ गए। शातिर उसके खाते से करीब 22 हजार रुपये उड़ा ले गए। इसके बाद युवती ने बैंक को फोन किया और एटीएम कार्ड (ATM Card) ब्लॉक करवाया। वहीं, पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार हरियाणा के जिला हिसार के एक एटीएम से कार्ड के माध्यम से पैसे निकाले गए हैं। सदर थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्जकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने हिसार से भी इस मामले में कुछ फुटेज मांगी है, ताकि शातिरों तक पहुंचा जा सके।
- Advertisement -