- Advertisement -
शिमला। जिले के जुब्बल में अज्ञात लोगों ने पीने के पानी में कुछ जहरीली दवा मिलाने की घटना सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। पानी के टैंक में विषैला पदार्थ मिलाए जाने का शक उस वक्त हुआ, जब लोगों को पानी में कुछ बदबू आने लगी। पानी में बदबू आने पर पहले गांव वालों ने एक दूसरे से पता किया और फिर जब सभी ने एक जैसी बात कही, फिर आईपीएच को संपर्क किया गया। इस पर बडाला गांव के लोगों ने जुब्बल के दोची में तैनात आईपीएच विभाग के जेई को फोन पर इसकी जानकारी दी और वस्तुस्थिति से अवगत करवाया।
आईपीएच विभाग के जेई सौरभ घेजटा ने पानी की सप्लाई रोकी और फिर पुलिस में इस संबंध में शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पानी के सैंपल लिए और आस-पास का निरीक्षण किया। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान पुलिस को वहां एक कीटनाशक का खाली पैकेट मिला है और उसे भी कब्जे में लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक पानी के टैंक में विषैला पदार्थ मिलाए जाने को लेकर जुब्बल थाना में मामला दर्ज किया गया है और यह अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है और पुलिस ने पानी के सैंपल लिए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।
- Advertisement -