- Advertisement -
जोगिंद्रनगर। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को अज्ञात शातिरों ने आग (Fire) के हवाले कर दिया। वारदात के बाद लोगों में रात को सड़क किनारे वाहन खड़े करने को लेकर दहशत फैल गई है। मामला मंडी (Mandi) जिला के जोगेंद्रनगर में सामने आया है। शरारती तत्वों ने एक जीप (Jeep) को जलाकर अराजकता का माहौल पैदा कर दिया है। शिकायत (Complaint) मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और साक्ष्य भी जुटाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार जोगिंद्रनगर की धार पंचायत के पाबो गांव में जीप मालिक पवन कुमार ने बीती रात को अपनी जीप सड़क किनारे खड़ी की थी। जिसे देर रात अज्ञात शातिरों ने आग लगा दी।
जीप मालिक पवन कुमार ने इसकी शिकायत बस्सी पुलिस चौकी (Bassi Police chowki) में दर्ज करवाई है। पवन ने इस वारदात को लेकर दो लोगों शक जाहिर करते हुए उन पर जीप जलाने के संगीन आरोप लगाए हैं। वहीं, पुलिस ने पवन की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटनास्थल का भी जायजा लिया है। मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य (Evidence) भी जुटाए हैं। पुलिस के अनुसार जीप जलाने को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगामी छानबीन की जा रही है। इस घटना में जीप मालिक को करीब आठ लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है।
- Advertisement -