- Advertisement -
पावंटा साहिब। हिमाचल के सिरमौर जिला में एक व्यक्ति को खोखे में आग (Fire) लगाकर उसे अंदर ही जिंदा जलाने (Burn alive) का प्रयास किया गया है। यही नहीं आगजनी के दौरान जब युवक ने खोखे से बाहर निकलने का प्रयास किया तो बाहर खड़े नकाबपोश दो लोगों ने उसे अंदर धकेलना चाहा। घटना हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब (Paonta Sahib) की शिवपुर पंचायत के काहनूवाला गांव में सामने आई है। इस आगजनी में खोखे के अंदर बंद कुत्ता जिंदा जल गया। बताया जा रहा है कि कुछ नकाबपोशों (Masked Person) ने इस वारदात को अंजाम दिया। जिनकी पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि मामले में कितनी सच्चाई है इस बात का पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है। पुरूवाला पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब की काहानूवाला शिवपुर पुल के छोर पर एक झोपड़ीनुमा कच्चा खोखा बना हुआ था। खोखे में संजय कुमार निवासी काहनूवाला रहता है। जो चाय, बिस्कुट और अंडे बेच कर अपना गुजरा करता था। बीती रात को अचानक कुछ शरारती तत्वों ने उसके खोखे में आग लगा दी। संजय का कहना है कि जब आग की लपटें उठती देखी तो उसने बाहर भागने का प्रयास किया। लेकिन, मुंह को ढक कर मौके पर दो लोगों ने उसे आग की तरफ धकेलने का प्रयास किया। किसी तरह से वह बाहर निकला। हालांकि, पीड़ित व्यक्ति के बयान में कितनी सत्यता है, इसका पता जांच के बाद ही चल सकेगा। आगजनी की इस घटना में भीतर सोया कुत्ता जलकर मर गया है। खोखे में रखा सामान भी जल गया। पुलिस के अनुसार व्यक्ति ने खोखे में आग लगाने और उसे जलाने की शिकायत दर्ज करवाई है। पुरुवाला पुलिस टीम इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
- Advertisement -